शिक्षा विभाग में फैली अव्यवस्था के चलते बच्चों का भविष्य अधिकारमय…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर विकासखंड की अधिकतर शालाओं में छात्रों तथा शिक्षकों का अनुपात में अवस्था फैली हुई है। ज्ञात हो की नियमानुसार 30:1 अर्थात 30 छात्रों पर एक शिक्षक की होने के नियम के बावजूद शासकीय प्राथमिक शाला कोसाकेंद्र में 50:1 अर्थात 50 बच्चों पर एक शिक्षक, तो वही इसके विपरीत शासकीय प्राथमिक शाला हिडमापारा सरगीपाल में 8:1 अर्थात आठ बच्चों पर एक शिक्षक कार्य कर रहे है।
जिसके चलते जहा एक और शिक्षक की कमी के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय में हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर अत्यधिक शिक्षकों के कारण खाली बैठे शिक्षकों की आपसी वार्तालाप के चलते शाला में बच्चों का पढ़ना दूभर हो गया है। जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को होने के बावजूद लंबे समय से अधिकारी मौन व्रत धारण किए हुए हैं, क्योंकि यह अव्यवस्था उन्हें अधिकारियों की फैलाई हुई है।
इस अवस्था को लेकर जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी ना होना बताते हुए शीघ्र ही जानकारी लेकर व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या वाकई शिक्षा अधिकारी उक्त अवस्था में सुधार करेंगे या बच्चों का भविष्य इसी अवस्था के साथ सतत अंधकार की ओर जाता रहेगा।