पो0मेट्रिक बालक छात्रावास में मूलभूत सुविधा का अभाव, बच्चे पहुचे जिला कार्यालय, दिया ज्ञापन
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में बीते दो माह से आश्रमों और पोटाकेबिन को लेकर बच्चों ने लगभग मोर्चा ही खोल दिया है.बता दे कि पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कटेकल्याण के छात्र आश्रम की अव्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा सुनाने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचे. मीडिया को जानकारी देते बच्चों ने बताया कि यहां बोर ही नहीं है जाहिर है पानी की बड़ी समस्या है.शौचालय नहीं है शौच के लिए नाला जाना पड़ता है.इसके अलावा बेडशीट गद्दे भी पर्याप्त नहीं हैं.
कुलमिलाकर अव्यवस्था यहां पसरी है कि बच्चे अभाव में यहां रहने को मजबूर है.बच्चों ने यह भी बताया कि यह बदहाली अनेक दफ़े अधिकारियों ने भी देखी है बावजूद अब तक कोई भी राहत नहीं मिल पाई है. दूसरी ओर कॉलेज में पढ़ने वालों को यहां नहीं रखा जाता जिससे अंदरूनी इलाकों से आये उच्च शिक्षा के लिए परेशान होते हैं उन्हें भी यहां रहने की सुविधा मिलना चाहिए ताकि वे सुविधा से अपना शैक्षणिक विकास कर सकें. इन बच्चों के साथ जनपद उपाध्यक्ष कटेकल्याण जितेन्द्र सोरी स्थानीय नेता भीमसेन मंडावी के साथ सहयोग करते रहे.