मरम्मत के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुंचा कृषि विभाग का भवन…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड मुख्यालय में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय का निर्माण विगत 07 वर्ष पूर्व किया गया था ।
भवन निर्माण उपरांत भवन की देखरेख के अभाव तथा ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण में अनियमितता कर सस्ते मटेरियल का उपयोग के कारण भवन का छज्जा में दरार आ गया है जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है एवं सस्ते प्लाई का उपयोग कर दरवाजा एवं खिड़की आदि का निर्माण किया गया था जो अब पूरी तरह से सड़ चुका है तथा टूट-फूट गये है ।
आगामी बारिश को देखते हुए यदि इस भवन का मेंटनेंस नही किया गया तथा रख-रखाव में नियंत्रण नही किया गया तो बड़ी दुर्घटना होनी की संभावना बनी रहेगी जिसका खामियाजा यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है ।
मजेदार बात यह है कि भवन निर्माण उपरांत कृषि विभाग को कार्यालय हेतु भवन सौपा गया किन्तु कृषि विभाग भवन मेंं रंगाई-पोताई तथा रख-रखाव के लिए कोई मद नही बनाया गया जिस कारण मेंटनेंस व्यवस्था नही होने के कारणद यह भवन जर्जर अवस्था मंे पहुंच गया है ।
वरिष्ठ कृषि विस्तार के कथन अनुसार विभाग के उच्च अधिकारियों के भवन के जर्जर अवस्था से अवगत कराया गया है, जिसमें भवन का छज्जा एवं जर्जर अवस्था में दरवाजा एवं खिड़की के मरम्मत हेतु अवगत कराया गया है, आगामी समय में मरम्मत हेतु राशि स्वीकृति उपरांत भवन का मरम्मत किया जायेगा ।