Uncategorized

मुख्यमंत्री का आश्वासन चिटफंड कंपनियों में जमा पूंजी वापिस की उम्मीद जिला अध्यक्ष सुरेश अंगनपल्ली

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बीजापुर जिला अध्यक्ष सुरेश अंगनपल्ली ने बताया कि चिटफंड कंपनीयों के निवेशकों की जमा राशि संबंध में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल के साथ अन्य पदाधिकारीगण ने मुख्यमंत्री निवास जाकर विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन से सौजन्य भेंट मुलाकात कर राज्य के बीस लाख निवेशकों के परिवार जिनकी पैसा विभिन सौ से अधिक कंपनियों में फसे हुए है, जिस पैसे की वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया, राज्य की बीजेपी सरकार ने किसानों को एवं महतारी वंदन मोदी की गारेंटी के तहत महिलाओं को पैसा देने की कार्य की है उसी तर्ज में कंपनियों में फसे निवेशकों को भी पैसा वापसी की गारेंटी के तहत पैसा वापसी करने की मांग छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने की है, प्रदेश भर में एक लाख पांच हजार अभिकर्ता वा बीस लाख निवेशक परिवार जो इस संगठन से जुड़ कर 2015 से निवेशकों की पैसा वापसी की मांग पूर्ववर्ती बीजेपी रमनसिंंह की सरकार फिर कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार अब पुनः छ. ग. राज्य के बीजेपी सरकार विष्णुदेव साय की सरकार से मांग की है, माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ज्ञापन को पढ़ने के बाद निवेशक अभिकर्ता को राहत मिलने की आश्वासन दिए है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद ने संगठन को और मजबूत करने के लिए महादेव घाट रायपुर में मीटिंग बैठक कर के संगठन के सभी पदाधिकारियों को कहा जिला संगठन / प्रदेश संगठन का कार्यकाल पांच साल पूर्ण हो चुके है सभी जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने एवं नए पदाधिकारी सभी को साथ लेकर नियमावली के तहत पुनः जिला संगठन का चुनाव किया जावे, सभी जिला चुनाव के बाद प्रदेश संगठन पदाधिकारी का भी चुनाव संपन्न किया जाएगा, ताकि आनेवाले समय में सरकार के पास संगठन मजबूती के साथ अपनी मांगे रख सके ।

रायपुर मुख्यमंत्री निवास में माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने उक्त कम्पनी के निवेशक अभिकर्ता उपस्थित थे, सहारा इंडिया , सनशाइन इंफ़्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड, पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, साई प्रसाद ग्रुप्स, बीएनपी एसपीएनजे,आरोग्य धनवर्षा, बीएन गोल्ड,एचबीएन, साईं प्रकाश, देवयानी,गरिमा रियल एस्टेट, विनायक होम्स, कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गुरुकृपा रियल एस्टेट, अनमोल इंडिया, यॉल्को ग्रुप आफ कंपनी, क्रिप्टो करंसी, मिलियन माइंस, रुचि रियल एस्टेट, आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, पन्ना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, शुभ साईं, सतगुरु साई, महानदी एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड, सुविधा गोट फार्मिंग, समृद्धि,आरबीएन, टोबो, आइडोल, एसयूएसके, एनआईसीएल, जीवन भारती कंपनी के निवेशक अभिकर्ता एवं संघ के जिला प्रदेश पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे. वही बीजापुर के अध्यक्ष वा हेमंत दुर्गम सलाहकार, उपाध्यक्ष सुरेश वारगेम, श्यामलाल जेट्टी कोषाध्यक्ष , लच्छू राम उरसा सचिव पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री के‌ आश्वासन को जिले के 17000 निवेशकों को दी जानकारी जिससे सभी के चेहरे में मोदी की गारंटी तहत वापिस मिलने की उम्मीद जागी है प्रदेश के लोगों में भी बना चर्चा का विषय एक बड़ी संख्या वोटरों में कन्वर्ट हो तो जिले के चुनाव में बड़ी हलचल हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button