रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक भव्य मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क परामर्श, जाँच एवं उपचार सेवाएँ प्रदान कीं।
जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान मलेरिया, डेंगू, एनीमिया, नेत्र रोग, दंत रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, चर्म रोग, कान-नाक-गला, महिला एवं बाल स्वास्थ्य सहित अन्य रोगों की जाँच और उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने शिविर के दौरान कहा कि “रजत जयंती वर्ष समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने के संकल्प का प्रतीक है।
”उन्होंने नागरिकों से नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील भी की। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल 123 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क परामर्श और उपचार सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।





