राज्योत्सव कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बस्तर को नहीं मिली नई सौगात….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशभर में रजत जयंती वर्ष (2025) का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में शनिवार को जगदलपुर के सीटी ग्राउड मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य के गठन के समय प्रदेश का बजट मात्र 2,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 2,40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह प्रदेश की निरंतर प्रगति और जनता के सहयोग का परिणाम है।

हालांकि, इस अवसर पर बस्तर जिले के लिए किसी नई योजना या सौगात की घोषणा नहीं की गई, जिससे स्थानीय नागरिकों में निराशा देखी गई। लोगों को उम्मीद थी कि राज्य के स्थापना दिवस पर बस्तर को कुछ नए विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रदर्शनी का लोकार्पण किया।
इस प्रदर्शनी में मुख्यतः जल संधान विभाग के द्वारा बारसूर परियोजना का प्रदर्शनी जो मिशन 2030 में देखा जा सकता है सबसे आकर्षक का केन्द्र बना । यह प्रदर्शनी आगामी तीन दिनों तक आम जनता के लिए खुली रहेगी, जिसमें लोग राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को नजदीक से देख सकेंगे ।

इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मंडावी, नगर पालिका के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।




