छत्तीसगढ़
ग्राम गढ़िया के पंचायत भवन में मनाई गई गांधी जयंती, गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को शब्दों से नहीं कहा जा सकता- भरत कश्यप…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। ग्राम पंचायत गढ़िया के पंचायत भवन में सरपंच भरत कश्यप के उपस्थिति में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि के साथ विधिवत महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने उपस्थित सभी ने उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान गांव के सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम गढ़िया के युवा सरपंच श्री भरत कश्यप ने कहा कि बापू महात्मा गांधी के व्यक्तित्व कृतित्व को शब्दों से नहीं कहा जा सकता, उनके किए गए कार्य और आदर्श न केवल हमारे लिए बल्कि भविष्य में सदैव इस देश के लिए अनुकरणीय रहेगा। इस दौरान उपसरपंच संतू कश्यप,पंच निरंजन बघेल, रोजगार सहायक तनूराम, चेतन ग्वाल सहित अन्य सदस्यों उपस्थित थे।