सुकमा जिले में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ के तहत सी.आर.पी.एफ. की 226 वीं बटालियन द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया…देखें वीडियों –

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), देश के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ के तहत सी.आर.पी.एफ. की 226 वीं बटालियन द्वारा आज दिनांक 12/08/2025 को वाहिनी मुख्यालय, गीदम नाला से सुकमा शहर तक एक बाईक रैली का आयोजन किया गया । इसमें 226 बटालियन के कमाण्डेंट श्री एच.पी.सिंह के साथ बटालियन के अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम में बाईकर्स का एक जीवंत जुलूस शामिल था, जो तिरंगा लहराते और जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख स्थलों से गुजरे। पूरे रास्ते को उत्सवी सजावट और देशभक्ति के संदेशों से सजाया गया था, जिससे एक रोमाचंक माहोल बन गया । इसके अतिरिक्त सुकमा पुलिस की टीम के साथ स्थानीय जनता ने भी इस रैली में जुड़कर इस अभियान को एक पूर्ण रूप प्रदान किया।
कमाण्डेंट 226 बटा एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा मदर टेरेसा स्कूल (सुकमा) के बच्चों एवं एन.सी.सी के छात्रों तथा सरकारी जूनियर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं तथा स्थानीय निवासियों को तिरंगा वितरित करते हुए हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया ।
उन्होंने उपस्थित लोगों को हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील भी की । उन्होंने लोगों से अपने घर पर एक तिरंगा फहराने एवं सोशाल मीडिया पर अपनी पोस्ट भ्ंतळींतज्पतंदहं एवं ैमसपिमॅपजीज्पतंदहं के साथ अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जिससे की जन-जन के अदंर रा”ट्र भावना को जागृत किया जा सके।
देखें वीडियों –