बचेली एनएमडीसी डिपाजिट-5 स्क्रीनिंग प्लांट में दर्दनाक हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । लौहनगरी बचेली में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एनएमडीसी डिपाजिट-5 के स्क्रीनिंग प्लांट में कार्य के दौरान सीनियर MCO ग्रेड-1 के पद पर तैनात शिव कुमार उइके (46 वर्ष) की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिव कुमार उइके स्क्रीनिंग प्लांट में नियमित कार्य कर रहे थे, तभी अचानक वे कन्वेयर बेल्ट में फंस गए। हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी और एनएमडीसी कर्मचारी अपोलो अस्पताल पहुंचे। स्वभाव से सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के शिव कुमार उइके के निधन से सहकर्मियों और परिचितों में गहरा सदमा है।
एनएमडीसी परिसर में मातम का माहौल है, वहीं कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी।





