भारत के प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी कांग्रेस को नही आ रहा रास – केदार कश्यप
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अल्प सूचना देकर प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर उनपर विवादित बयान कर रहे है, कांग्रेस पार्टी के उच्च पद पर बैठे नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी कर उन्हें हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते है और हमेशा विफल हो जाते है किन्तु मोदी के लिए यह वरदान शाबित होता है और उनकी लोकप्रियता और बढ़ जाती है जिससे भारतीय जनता पार्टी का स्तर और ऊंचा होने लगता है ।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि 70 वर्ष राज्य करने के बाद कांग्रेस एक स्थान नही बना पाई और सबसे बड़ा पार्टी जो देश में राज करने के बाद भी आज कांग्रेस की दशा दयनीय हो गई है जिससे बौखलाकर कांग्रेस के नेता विवादित बयान देने में कोई कसर नही छोड़ रहे है । वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के विवादित टिप्पणी को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से अपना वर्चस्व खो चुका है तथा कांग्रेस में कुछ चयनित नेताओं के द्वारा मोदी की बढ़ते जनादार को हजम नही कर पा रहे है जिससे रोज आये दिन कांग्रेस नेताओं के द्वारा विवादित बयान देने में नही चुक रहे है, किन्तु यह विवादित बयान आर्शिवाद के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मान और बढ़ता जा रहा है और जनता के सामने उनके कार्य की प्रशंसा हो रही है ।
आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में कई विकास कार्य हो रहे है और आम आदमी उन्हें निरन्तर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है, जिससे कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है उनके नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिससे कारण कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से बौखला गये है और विवादित टिप्पणी देने में कोई कसर नही छोड़र रहे है ।