स्वच्छता ही सेवा-2024, श्रमदान से संवर गए दंतेश्वरी तालाब के घाट, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमले एवं आम जनता ने बढ़चढ़कर ली हिस्सेदारी, विधायक के द्वारा स्वच्छता ही सेवा की दिलाई गई शपथ…
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज मुख्यालय स्थित दंतेश्वरी तालाब के घाटों की सूरते -,हाल निखारने जब दंतेवाड़ा के नागरिक श्रमदान में जुटे तो 2 घंटे में ही तालाब की सुंदरता निखर आई। सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ यह सार्वजनिक श्रमदान तब तक चलता रहा जब तक तालाब के किनारे पूरी तरह से साफ नहीं हो गए और इस क्रम में तालाब के किनारे उग आई झाड़ियों को भी उखाड़ कर तथा बिखरी हुई पॉलिथीन साफ किए गए । इस दौरान विधायक चैतराम अटामी,नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता , नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा एवं अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, एवं पार्षदों ने भी श्रमदान में हिस्सा लिया। इस श्रमदान से तालाब के घाट काफी हद तक स्वच्छ हो गए। श्रमदान कार्यक्रम में बड़ों के साथ छोटे बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सेदारी ली। इसके अलावा तालाब के सामने की ओर जहाँ गार्डन बनाया गया है वहां से भी कचरे का ढेर हटाया गया । इसके साथ ही विधायक अटामी के द्वारा जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमले एवं आम जनों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार स्वच्छता अभियान व्यक्तिगत रूप से और सार्वजनिक रूप से नियमित होना चाहिए। श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता भी जल्दी हो जाती है और स्वच्छता का संदेश भी व्यापक रूप से पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से सफाई में नागरिक गहरी रुचि दिखा रहे हैं यह हर्ष का विषय है। जिले के अन्य सार्वजानिक जगहों पर ऐसे ही अभियान चलाए जायेंगे। इसके साथ जिला स्तर पर साफ सफाई के लिए एक -एक जिला स्तरीय अधिकारी को साफ सफाई नोडल नियुक्त किया जाएगा जो जिले की पूरी साफ सफाई की व्यवस्था को देखेंगे। इसके अलावा प्रशासनिक दस्ता समय-समय पर निरीक्षण करेगा। यदि असामाजिक तत्व तालाब का सौंदर्य बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि ने भी कहा कि श्रमदान के माध्यम से जनहित का कार्य करने में बड़ी खुशी होती है। ऐसे हर अभियान में हमे पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं देनी चाहिए। इसके साथ ही जिले के अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र जैसे बारसूर और बड़े बचेली में भी इसी प्रकार स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया।
इस अवसर डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर, डिप्टी कलेक्टर लोकांश एल्मा, नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गण, आम नागरिक मौजूद थे।