धान खरीदी केन्द्र में मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीण हैरान, वही हमाल ने कहा बेबुनियाद आरोप ऐसी घटना नही हुई…देखें विड़ियों :-
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में किसानों के द्वारा अपने-अपने धान का विक्रय धान खरीदी केन्द्र में कर रहे है जिसमें सहयोग के रूप में धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को धान खरीदी में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े ।
इसी के तहत एक समाचार पत्र में प्रकाशन किया गया कि जनपद पंचायत बकावण्ड के टलनार के धान खरीदी केन्द्र में डमरू पिता ईश्वर जाति सेठिया एवं पुत्र अजीत नामक किसान लगभग 52 क्विंटल धान का विक्रय करने आये हुए थे जिसके साथ धान खरीदी प्रभारी एवं कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया ।
प्रभात क्रांति द्वारा इस संबंध में जनपद पंचायत बकावण्ड के टलनार के धान खरीदी में हुए मारपीट के संबंध में वहां के ग्रामीणों, धान खरीदी प्रभारी एवं बारदाना प्रभारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा किसी भी तरह की मारपीट नही होने की बात कही उन्होंने कहा कि डमरू सेठिया एवं उसके पुत्र अजीत अपना धान विक्रय करने हेतु लेम्पस आये हुए थे किन्तु अजीत द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ था पिता एवं पुत्र के द्वारा किसी बात को लेकर आपस में कहां सूनी कर रहे थे पिता पुत्र द्वारा धान खरीदी केन्द्र मंे किसी भी तरह का व्यवधान नही डाला न ही किसी रिपोर्ट दर्ज करने वाली घटना हुई है उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो तथा धान ढुलाई करने वालों हमालों से भी हमने चर्चा किया तथा हमालों द्वारा भी बताया गया कि मारपीट करने जैसे कोई बड़ी घटना नही हुई है ।
एक दयनिक समाचार प्रकाशन के द्वारा धान खरीदी केन्द्र में मारपीट की घटना का सामाचार प्रकाशित करना शून्य है इस धान खरीदी केन्द्र में किसानों द्वारा अपना धान विक्रय करने पहुंच रहे है और यहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है ।
धान खरीदी केन्द्र के हमालों द्वारा क्या कहा गया देखें विड़ियों :-