छत्तीसगढ़

एनएमडीसी किरंदुल बचेली मैं स्थानीय भर्ती की मांग को लेकर (संयुक्त पंचायत-दंतेवाड़ा) को कांग्रेस पार्टी का समर्थन, स्थानीय मुद्दों को लेकर लगातार केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, एनएमडीसी के विरुद्ध युवाओं की अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी – देखें वीडियो:-

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा, सुकमा, और बीजापुर जिलों के आदिवासी ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एन एम डीसी) की किरंदुल और बचेली परियोजना के चेक पोस्ट को जमकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। (एन एम डीसी) स्थानीय मुद्दों को लेकर लगातार धरना का तीसरा दिन भी जारी है।

(संयुक्त पंचायत-दंतेवाड़ा)जिसका छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी समर्थन दे रहा।लगातार स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रही हैं। लगातार कांग्रेस युवाओं, ग्रामीणों के हक की लड़ाई सरकार से लड़ती आ रहीं है। प्रदर्शन कर रही ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि (एन एम डीसी) (1.) स्थानीय युवाओं को L1, L2 की भर्ती प्रक्रिया में प्रभावित तीनों जिलों जैसे दन्तेवाडा बीजापूर, सुकमा के सभी वर्गों जैसे ST, SC, OBC, GEN तथा अन्य के स्थानीय युवाओं को समुचित अवसर दिया जाए ताकि सामाजिक समरसता एवं न्याय की भावना बनी रहे।(2.) L1, L2 की परीक्षा पूर्व की भांती OMR सीट पर आधारित हो।

जिससे यह पारदर्शीता निष्पक्ष एवं तकनीकी त्रुटियों से मुक्त रहें।(3.) L1, L2 श्रेणी के पदो हेतु यह विशेष व्यवस्था की जाए कि दन्तेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापूर जिलो के अभ्यार्थी किरन्दुल एवं बचेली दोनो प्रोजेक्ट में आवेदन कर सकें। यह सुविधा केवल स्थानीय (तीनो जिला) के अभ्यार्थीयो को दि जाए ताकी अधिक से अधिक स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।(4.) वर्ष 2020-22 के कोविड महामारी काल में रेलवे विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में अभियार्थीयो को 3 वर्ष की अतिरिक्त आयु कि सीमा छुट प्रदान की गई थी उसी प्रकार की विशेष छुट वर्तमान में एनएमडीसी की भर्ती में भी दि जानी चाहिए जिससे कोविड के कारण वंचित रहे दन्तेवाडा सुकमा एवं बीजापूर के बेरोजगारो को पुनः अवसर प्राप्त कर सकें।

सयुक्त पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों के साथ इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी शामिल है। जो मांग को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा कि खनन के कारण उनकी जमीन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है।995 पदों की घोषणा की थी ये जो भर्ती हो रही है इससे रद्द कर और फिर से नई भर्ती कर और स्थानीय युवाओं को पहली प्राथमिकता दिया जाए। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा कहा कि बाहरी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही हैं,जबकि खनन गतिविधियों से प्रभावित स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से भटकाया जा रहा हैं।

इस दौरान पूर्व विधायक देवती महेन्द्र कर्मा,कोपा कुंजम,सलीम राजा उस्मानी,प्रवीण राणा,विमल सालम,सुमित्रा सोरी, इंदिरा शर्मा, इंदिरा,ठाकुर, पूजा साव,शंकर कुंजम, मीनल राय, राजेंद्र कौर राय,रविश सुराना,आसिफ राजा, अविनाश सरकार, मनोज साहा, भीम सैन मंडावी ,राजकुमार जायसवाल, धीरू नाग, वीरू ठाकुर, नंदा कुंजम, राजू भास्कर, राजू कुंजम, एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

देखें वीडियो:-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button