कांग्रेस का आवापल्ली में शराब दुकान के खिलाफ हल्ला बोल, विधायक विक्रम मंडावी ने कहा भाजपा सरकार गांवो में स्कूल, अस्पताल खोले और युवाओं को दे रोजगार…

बीजापुर (प्रभात क्रांति), शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसूर के नेतृत्व में आवापल्ली गांव में खोले गए शराब दुकान के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब बंद स्कूलो को खोलने का काम किया, कॉलेज खोला, अस्पताल बनाने का काम किया, नए सड़क बनाये, बिजली लगाने, किसानों के लिए धान खरीदी के नए केंद्र खोलने, सामाजिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देवगुड़ी बनाने, वनाधिकारी पट्टा देने, शुद्ध पानी पहुंचाने, युवाओं को रोजगार और नौकरी देने व राशन दुकान खोलने जैसे विकास के अनेक काम किये हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है जो स्कूल, अस्पताल खोलने के बजाय उन्हें बंद कर शराब की दुकान खोलने में लगी ये दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों को बेचने में लगी है बस्तर के आदिवासियों के प्राकृतिक संपदा जल, जंगल और जमीन को संरक्षित करने के बजाय संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेच रही है और आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने का कार्य किया जा रहा है। विधायक विक्रम मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “डबल इंजन की भाजपा सरकार शराब दुकानों के आड़ में लोगों का ध्यान भटकाकर बस्तर के मूल्यवान प्रकृति संपदाओं को बेचने का काम कर रही है।”
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ़ किसानों को खाद, बीज नहीं दे पा रही है, स्कूलों को बंद किया जा रहा है, अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा है और भाजपा के नेता, कार्यकर्ता आवापल्ली जैसे दूरस्थ गांव में शराब दुकान खोलने में लगे है।
कांग्रेस नेत्री व जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उददे ने कहा कि आवापल्ली जैसे छोटे से आदिवासी गांव में शराब दुकान खोला जाना चिंताजनक है, शराब दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं को आगे आना होगा।
कांग्रेस नेता बसंतराव ताटी ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा भाजपा ने अपने पाँच सितारे कार्यालयों का निर्माण किया है उन कार्यालयों में किसका पैसा लगा है और कार्यालयों के निर्माण में पैसा कहां से आया भाजपा को बताना चाहिए।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने कहा कि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के अनुमोदन से आवापल्ली में शराब दुकान कैसे खोल दिया है? भाजपा को बताना चाहिए। जनपद सदस्य मनोज अवलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शराब की बिक्री गांव गांव में हो रही है। शराब दुकान के खोले जाने के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता तेलम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रत्ना सोढ़ी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, राजेश वासम आदि ने भी सभा को संबोधित किया है।
सभा में सुनील उददे, रमेश पामभोई, आर. वेणुगोपाल राव, रेंगा नागेश, बेनहूर रावतिया, प्रवीण डोंगरे, मंगल राना, बलराम कोरसा, अरुण वासम, एजाज़ सिद्दीकी, विनोद तालुकदार, एन. लक्ष्मी, सरस्वती वासम, सरोजनी कट्टम, वीरेंद्र वासम, नागेश सोड़ी, गौरैया मडकम, कड़ती मरैया, शंकर सोड़ी, दुलैया ताती, गोपाल बुरका, सत्यम वासम कामेश मोरला और ओवेल रेंगा सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।