CRPF 196 बटालियन बन रहा मानवता की मिशाल, सिविक एक्शन कार्यक्रम कर बांटे ग्रामीणों को रेडियो

बीजापुर (प्रभात क्रांति), राकेश अग्रवाल (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक छत्तीगढ़ सेक्टर, बी. एस. नेगी, पुलिस उप महानिरीक्षक बीजापुर रेंज, राकेश चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज, दिशा निर्देशन व कुमार मनीष, कमाण्डेंट-196 वाहिनी के.रि.पु.बल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12/07/2025 को बीजापुर जिले के थाना आवापल्ली के अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सीतापुर में बी/196 बटालियन के.रि.पु.बल के द्वारा कृष्णा कुमार यादव, (सहा०कमा०) के नेतृत्व में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विकास एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।
आज के कार्यक्रम में ग्रामीणों को रेडियो सेट वितरित किए गये ताकि वे सूचना और जागरूकता से जुडे रह सके और मन की बात कार्यक्रम को सीधे सुन सके। साथ ही महिलाओं और बच्चो को कपड़े, खाने के लिए स्टील के बर्तनो एवं गिलास भी वितरण किया गया इसके अतिरिक्त खेलकूद का सामान भी वितरित किया गया।
बी/196 बटालियन सी.आर.पी.एफ. के कम्पनी कमांडर,कृष्णा कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व और देश की एकता व अखंडता में अपनी भूमिका को लेकर प्रेरक व्याख्यान दिया और कहा कि सी.आर.पी.एफ. सभी ग्राम व निवासियों की सुरक्षा, सम्मान, सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है। सी.आर.पी.एफ. स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार नए सुरक्षा कैम्प, जन सुविधा केन्द्र, सड़क, बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। और आहवान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे ना आयें एवं अपने बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा दिलवाये, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें व एकजुट होकर देश के अग्रणी विकास में भागीदार बनें।
इस दौरान सभी गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की और ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में नक्सल की समस्या खत्म करने में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।