छत्तीसगढ़

कृषि में डीजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण आयोजित….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर द्वारा निदेशक अनुसंधान सेवाएँ, इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से आदिवासी उप-योजनांतर्गत कुल तीन एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संतोष नाग ने कृषि में बढ़ते डीजिटलीकरण के महत्व एवं लाभ के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया। IGKV रायपुर से आए प्राध्यापक डॉ. डी. पी. सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित क्रॉप डॉक्टर मोबाइल एप के बारे में विस्तृत जानकरी दी, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के मोबाइल पर एप को डाउनलोड करावाकर उसको उपयोग करने की विधि के बारे में बताया। डॉ डॉ. डी. पी. सिंह ने बताया कृषक एप के माध्यम से बीमारी व कीटों को स्केन करके पहचान सकते हैं, साथ ही एप में विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी केन्द्रों के कृषि विशेषज्ञ की जानकरी भी मौजूद है जिनसे सीधे फोन पर संवाद स्थापित कर समस्या या प्रश्न का उत्तर तत्काल प्राप्त किया जा सकता है।

प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राहुल साहू, धर्मपाल केरकेटटा सहित दिनेश ध्रुव, कृष्ण कुमार दास सहित MIS टीम रायपुर से पुरुषोत्तम साहू, नरेंद्र साहू उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों के रूप में ग्राम भेजापदार, नगरनार, बेलगांव, तारापुर के 50 स्व सहायता समूह के महिलाएं एवं कृषक, ज.मा.शा.ब.उ.मा. विद्यालय जगदलपुर के कृषि संकाय के 55 छात्र-छात्राएं एवं श.गु.कृ.महा.वि. एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर के 100 स्नातक चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं सहित कुल 3 दिनों में 200 से अधिक लोंगो ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

डॉ. संतोष नाग- Crop doctor मोबाइल एप जो कि प्रथम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित ऐप है जिसे इ.गाँ.कृ.वि.वि. रायपुर द्वारा विकसित किया गया है जो कृषि संबंधी जानकारी प्रदान करता है। एप में कृषि संबंधी समग्र जानकारी जैसे फसल उत्पादन तकनीक, कृषि आदान सामग्रियों की जानकारी, उत्पाद क्रय-विक्रय, कृषि यंत्रों सहित ढेरों जानकारियाँ मौजूद है। एण्ड्रोइड मोबाइल उपभोक्ता कृषक एप के उपयोग से कृषि संबंधी समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button