पत्रकार महासंघ की त्रिवार्षिक बैठक रायपुर में सम्पन्न, संगठन के कायाकल्प की बनी नींव….

रायपुर(प्रभात क्रांति)। राजधानी स्थित सालेम हॉस्टल में शनिवार को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की त्रिवार्षिक प्रदेश कार्यकारिणी बैठक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। सभी जिलों से पहुँचे पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति ने संगठन की एकता व मजबूती का संदेश दिया।
बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, बायलॉज संशोधन, अनुशासन समिति के गठन और संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि संगठन की ताकत संख्या से नहीं, गुणवत्ता और अनुशासन से बनती है। उन्होंने सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारों के विधिक और संवैधानिक प्रशिक्षण की जरूरत पर बल दिया।
संगठन को परिवार की तरह देखें – शर्मा
उपाध्यक्ष विश्वप्रकाश शर्मा ने अनुशासन, समर्पण और आपसी सम्मान को संगठन की पहचान बताया।
अनुशासन और कार्यसंस्कृति पर बल – कुरैशी
बैठक में द्वितीय प्रदेश उपाध्यक्ष शेख नसीम कुरैशी, जिन्होंने अपने जन्मदिवस पर उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया, ने कहा – “अनुशासन और कार्यसंस्कृति ही संगठन को दीर्घकालिक बनाती है। हमें नियमों का पालन करना होगा और बायलॉज में आवश्यक संशोधन करने होंगे ताकि अनुशासन समिति प्रभावी हो सके।”
नई नियुक्तियाँ और संगठन विस्तार
गरियाबंद में खिलेश्वर गोस्वामी को जिला उपाध्यक्ष तथा कोंडागांव में कृष्णा सिंह ठाकुर को जिला सचिव नियुक्त किया गया, जिससे इन जिलों में संगठन को नई ऊर्जा मिली।
जमीनी समस्याओं पर चिंता
बैठक में रायगढ़, बालोद, बस्तर और अन्य जिलों से आए प्रतिनिधियों ने पत्रकारों की सुरक्षा, राजनीतिक दबाव और फील्ड रिपोर्टिंग में आ रही चुनौतियों को साझा किया।