छत्तीसगढ़

नक्सली स्मारक ध्वस्तीकरण एवं आगामी नक्सली शहीद सप्ताह को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक कार्रवाई, नक्सली स्मारक के साथ-साथ नक्सलियों का मनोबल भी ध्वस्त, सीआरपीएफ मालेवाही और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति),  जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 26 जुलाई 2025 को प्रातः थाना/CRPF कैंप मालेवाही से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 195वीं बटालियन एवं जिला बल थाना मालेवाही की संयुक्त टीम,कमांडेंट राजीव कुमार (सीआरपीएफ 195वीं बटालियन) के नेतृत्व में निरीक्षक नरेश सलाम के हमराह ग्राम कहचेनार की ओर एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर रवाना हुई। सुरक्षा बलों द्वारा ग्राम मालेवाही, पुसपाल एवं कहचेनार क्षेत्र में गहन सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन किया गया। सर्चिंग के दौरान ग्राम कहचेनार के समीप नक्सलियों द्वारा बनाए गए कुल तीन स्मारक चिन्हित किए गए— जिनमें से दो लकड़ी से निर्मित तथा एक सीमेंट-पत्थर से बना हुआ था। ऑपरेशन टीम द्वारा उक्त तीनों स्मारकों को मौके पर ही कुल्हाड़ी एवं सब्बल की सहायता से ध्वस्त कर नष्ट कर दिया गया।

उक्त स्मारक पूर्व में मारे गए माओवादी CCM आनंद/सुदर्शन करटम, PL 16 डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन तथा महिला माओवादी सनिता के नाम पर बनाए गए थे।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें वे मारे गए सक्रिय नक्सल सदस्यों की स्मृति में स्मारक निर्माण, बैनर-पोस्टर लगाना, जनसभाएं आयोजित करना तथा सुरक्षा बलों के विरुद्ध उकसावे की कार्यवाहियां करने का प्रयास करते हैं। यह सप्ताह संगठन के लिए प्रचार व जनसंपर्क का माध्यम होता है, जिसमें वे ग्रामीणों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। सुरक्षा बलों की तत्परता तथा सजगता से नक्सली स्मारक के साथ-साथ नक्सलियों का प्रयास भी ध्वस्त किया गया।

इन्हीं संभावित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा बलों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में सघन गश्त, सर्च ऑपरेशन व नक्सली प्रभाव क्षेत्र में चिन्हित संरचनाओं का विध्वंस किया जा रहा है, ताकि माओवादियों के मनोबल व प्रचार तंत्र को कमजोर किया जा सके।

️कार्यवाही के दौरान ग्राम कहचेनार में ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों की उपस्थिति की जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन पर अपना विश्वास जाहिर करते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी लाने के लिए मांग किया। पूरे अभियान के उपरांत ऑपरेशन दल सकुशल वापस थाना मालेवाही लौट आया। नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान संभावित किसी भी नक्सली गतिविधि को विफल करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button