ग्राम मांदर के स्कूली बच्चों को शिक्षक दिवस पर मिला तोहफ़ा, लाल चर्च ने बांटी शिक्षा सामग्री

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मांदर में हाल ही में आई बाढ़ त्रासदी ने जहाँ ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुँचाया, वहीं स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई। बाढ़ की चपेट में आने से अनेक बच्चों की किताबें, कॉपियाँ और अन्य पाठ्य सामग्री नष्ट हो गई।
इसी परिप्रेक्ष्य में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चन्दैय्या मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च (लाल चर्च) जगदलपुर की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। चर्च के सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस, 05 सितंबर 2025 को ग्राम मांदर स्थित प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूली सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर बच्चों को स्कूली बैग, पेन सेट, पेंसिल सेट और आवश्यक अध्ययन सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षकगण, सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे। बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी, वहीं अभिभावकों ने चर्च के इस मानवीय कदम का आभार व्यक्त किया।
चर्च की ओर से भविष्य में भी शिक्षा और जरूरत के क्षेत्र में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चर्च के धर्मगुरु लॉरेन्स दास, अध्यक्ष प्रवीण लाल, सचिव रजनीन्द्र डेनियल, फाइनेंस अध्यक्ष शैलेष दास, सदस्य सुभाष जॉन एवं अजय टाइटस विशेष रूप से मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सरपंच, सचिव और शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में शिक्षा को लेकर लगातार चुनौतियाँ बनी रहती हैं। ऐसे में चर्च जैसे सामाजिक और धार्मिक संगठनों का सहयोग न सिर्फ बच्चों के लिए संबल का कार्य करता है, बल्कि समाज को शिक्षा के महत्व का संदेश भी देता है।