छत्तीसगढ़

विधायक सावित्री मंडावी का बड़ा आरोप कहा “नाबालिग छात्रा के दोषियों पर पर्दा डालने की कोशिश”, कांग्रेस जांच समिति का भोपालपटनम कन्या छात्रावास दौरा, जांच समिति ने छात्राओं और अधीक्षक से मुलाकात कर घटना की ली जानकारी…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले के भोपालपटनम स्थित कन्या छात्रावास में कक्षा 12वीं की एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के 4 माह की गर्भवती होने की घटना की जांच के लिए शनिवार को भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति भोपालपटनम पहुंची। समिति ने छात्रावास के कर्मचारियों, छात्राओं, अधीक्षक, शिक्षकों, प्राचार्य और डॉक्टर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। जांच में पाया गया कि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई और दोषियों को बचाने और पूरे मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। 

जिला मुख्यालय बीजापुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल से भी कम समय में किसान, आदिवासी, व्यापारी, कर्मचारी, युवा वर्ग और महिलाएं सभी परेशान हैं, भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नही है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि भोपालपाटनम छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली आदिवासी छात्रा की गर्भावस्था को अधीक्षक और अधिकारियों ने छुपाया, परिजनों को डराया-धमकाया और छात्रा को जबरन घर भेजने का दबाव बनाया। मामले को दबाने की कोशिशें अब भी जारी हैं और किसी भी अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।विधायक सावित्री मंडावी ने आगे कहा कि कांग्रेस के जांच समिति से जानबूझकर पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया है।

विधायक सावित्री मंडावी ने सरकार से नाबालिग छात्रा के साथ घटित घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बीजापुर जैसे आदिवासी बहुल जिले में माता-पिता अपने बच्चों को स्कूलों और छात्रावासों में प्रशासन के भरोसे भेजते हैं, लेकिन ऐसी शर्मनाक घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि इस पूरे मामले में अब तक प्रशासन ने क्या कार्रवाई किया है इसे बताये उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक नहीं लगाई, तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेगी।

के दौरान बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य जिला दंतेवाड़ा की सुलोचना कर्मा और नौ सदस्यीय जाँच दल के सदस्य मौजूद रहे।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भानुप्रापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के संयोजकत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था जिसमें दंतेवाड़ा की पूर्व श्रीमती देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती नीना रावतिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुश्री गीता कमल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मरपल्ली, अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम श्रीमती रिंकी कोरम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य सुश्री अनिता तेलम आदि सदस्य जाँच समिति में शामिल थे। जांच समिति के भोपालपटनम दौरे के दौरान समिति के साथ जिले के महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button