अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करने वाले कुल 05 आरोपी गिरफ्तार…


दंतेवाड़ा (प्रभात क्रांति) । पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उयके (रापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्लाह सिद्धीकी गौवंश तस्करी रोकथाम नोडल के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में जिले में हो रहे अपराधों एवं अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.01.2026 को गौ संरक्षक टीम के द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ गौवंश को तस्करों के द्वारा अवैध रूप से लाल, सफेद, काला रंग बिरंगे कृषक पशु बैलों को करीबदर, मरकाटोला, बेनूर, मालेवाही, बारसूर, नागूल, मड़से, पनेड़ा, गुमड़ा, बालूद, मटेनार, अरनपुर जंगल पहाड़ी होते हुये क्रुरतापूर्वक मारते पीटते हाकते हुये (लाठी) ला रहे है वे अरनपुर किस्टाराम जंगल पहाड़ी होते हुये कत्ल करने बुचडखाना हेतु मुलगू ले जा रहे है।
सूचना तस्दीक हेतु थाना दन्तेवाड़ा पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम मटेनार गौठान के पास पहुंचा तो देखे कि 05 व्यक्ति द्वारा 56 गौवंश को लाठी से जोर जोर से मारते पीटते हांकते ग्राम मटेनार गौठान के पास जंगल की ओर ले जा रहे थे, जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1-महेश मुराम पिता स्व0 सोमा मुरामी उम्र 20 वर्ष निवासी, 2-संतोष मुरामी पिता बुधराम मुरामी उम्र 19 वर्ष, बसंत मुरामी पिता मनकू मुरामी उम्र 22 वर्ष तीनों साकिनान नागुल, 4- राजू हेमला पिता मंगड़ु हेमला उम्र 50 वर्ष, साकिन मड़से, एवं 5-विजय कुमार नागेष पिता मेहत्तर राम नागेष उम्र 36 वर्ष साकिन पनेड़ा सभी थाना गीदम का होना बताये जिनसे कड़ाई से पूछताछ किया गया ।
आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से 56 गौवंश का पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा कार्यालय दन्तेवाडा से चिकित्सा परीक्षण कराकर गौवंश को गौ संरक्षक सुनील जोशी बालूद गौ गौठान को भोजन एवं सुरक्षार्थ हेतु सुपुर्दनामा में दिया गया बाद आरोपियों के खिलाफ थाना दन्तेवाड़ा में अपराध क्रमांक 07/2026 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004, पशु कु्ररता अधिनियम 1960 की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक राजेष कुमार, सउनि गुरूवंता बर्गे, प्र.आर. 72 बुधरू कड़ती, आरक्षक 553 मुन्ना अटामी, 916 सतीस यादव, 91 प्रमोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




