धोबीगुड़ा से बजावण्ड तक पहुंच मार्ग हुआ अत्यधिक जर्जर, दुर्घटना की आशंका बनी….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जगदलपुर से उड़ीसा सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पहुंच मार्ग — धोबीगुड़ा से बजावण्ड तक की सड़क — अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यह सड़क पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक किसी भी प्रकार का रखरखाव नहीं हुआ है। सड़क के दोनों ओर गंभीर कटान हो चुके हैं, जिससे सड़क संकरी होकर खाई में बदलती जा रही है। विशेषकर मालगांव जाने वाले ढलान क्षेत्र में सड़क की हालत बेहद खतरनाक हो चुकी है, जिससे वहां से गुजरने वाले कई राहगीर फिसलकर गिर चुके हैं।
भारी वाहनों से बिगड़ी हालत, मेंटेनेंस न होने की खुली पोल
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी वाहनों का अनियंत्रित आवागमन हो रहा है। क्षेत्र में स्थित रेत खदानों से हो रहे दोहन के चलते सड़क पर ट्रकों की आवाजाही बनी रहती है, जो पहले से ही जर्जर हो चुकी सड़क की हालत को और खराब कर रहे हैं। तारापुर से बजावण्ड तक की सड़क जगह-जगह से कट चुकी है और लोग जान जोखिम में डालकर हिचकोले खाते हुए यात्रा करने को मजबूर हैं। नियमानुसार इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध होना चाहिए, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण ग्रामीणों को निरंतर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासनिक चुप्पी से ग्रामीण नाराज़, मरम्मत की उठी मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की दुर्दशा को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों, मंत्री, विधायक एवं संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क की खराब हालत के चलते दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। लोगों की मांग है कि जब तक इस सड़क की समुचित मरम्मत नहीं की जाती, तब तक यहां भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए और जल्द से जल्द स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों की यही अपील है कि प्रशासन नींद से जागे और इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत शीघ्र शुरू कराए।