छत्तीसगढ़
थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बेलचर पगडण्डी रास्ते पर माओवादियों द्वारा लगाये गये 05 किग्रा का IED बरामद – देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रान्ति),थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बेलचर पगडण्डी रास्ते पर माओवादियों द्वारा लगाये गये 05 किग्रा का IED बरामद ।
माओवादियों द्वारा सुरक्षा पार्टी को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से पगडण्डी रास्ते पर 5 किग्रा का IED कुकर में प्लांट किया गया था ।
IED प्रेशर स्वीच से लगाया गया था
अभियान में निकले डीआरजी की पार्टी एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया।
देखें वीडियो :-