छत्तीसगढ़

फर्जी पत्रकारिता की आड़ में वसूली: शिक्षक को बदनाम करने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नारायणपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, असली पत्रकारिता की साख बचाने की दिशा में बड़ा कदम….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली और धमकी देने के एक गंभीर मामले में नारायणपुर पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों आरोपी एक शिक्षक को झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खुद को विभिन्न समाचार चैनलों से जुड़ा पत्रकार बताते हुए शिक्षक भुनेश्वर कर्मा को बदनाम करने की धमकी दी थी। आरोप है कि झूठी खबर प्रकाशित और प्रसारित न करने के एवज में उनसे 20 हजार रुपये की मांग की गई। शिक्षक द्वारा 7 जनवरी को नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान आरोपियों की संलिप्तता प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाई गई। इसके बाद पुलिस ने गेंद लाल मरकाम उर्फ गोलू मरकाम और संतोष नाग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा इससे पहले भी अन्य शिक्षकों को इसी तरह झूठी खबरों की धमकी देकर अवैध वसूली किए जाने की आशंका है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज में विश्वास को तोड़ने वाले और पत्रकारिता की आड़ में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह मामला साफ तौर पर दर्शाता है कि कलम की आड़ में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और फर्जी पत्रकारिता करने वालों पर कानून का शिकंजा लगातार कसा जाएगा। साथ ही यह कार्रवाई ईमानदार और जिम्मेदार पत्रकारिता की साख बचाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button