छत्तीसगढ़

देऊरगांव एवं मटनार बैराज निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप ने बस्तर कलेक्टर श्री एस. हरिश जी को सौंपा ज्ञापन….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। युवा कांग्रेस जिला बस्तर द्वारा आज जिला कलेक्टर महोदय, जगदलपुर को देऊरगांव एवं मटनार बैराज के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ/पूर्ण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप सहित पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों बैराजों का निर्माण लंबे समय से लंबित है, जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप ने कहा कि देऊरगांव एवं मटनार बैराज के निर्माण से आसपास के सैकड़ों कृषक परिवारों को स्थायी सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन दोनों परियोजनाओं से किसी भी प्रकार का डुबान क्षेत्र प्रभावित नहीं होता है, अतः इनके निर्माण से भूमि, आवास अथवा कृषि क्षेत्र को कोई नुकसान नहीं होगा।

हेमंत कश्यप ने कहा, “बस्तर के किसान केवल आश्वासन नहीं, बल्कि धरातल पर विकास चाहते हैं। देऊरगांव एवं मटनार बैराज किसानों की जीवनरेखा हैं। इनका निर्माण शीघ्र शुरू कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। यदि किसानों के हितों की अनदेखी की गई, तो युवा कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”

ज्ञापन प्राप्त करते हुए बस्तर कलेक्टर श्री एस. हरिश जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बैराज निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से यह मांग की गई कि जनहित एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए देऊरगांव एवं मटनार बैराज के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। साथ ही युवा कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन किसानों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

इस दौरान युवा कांग्रेस जिला बस्तर के पदाधिकारी हेमंत कश्यप, विजय भारती, अकादशी बघेल, रंजन यादव, टूकेश, रामचंद्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button