क्षेत्र क्रमांक 09 में कांटे की टक्कर निर्दलीय प्रत्याशी दे रहे राष्ट्रीय पार्टी को करारा जवाब, भाजपायी भी दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन… देखें वीड़ियों:-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में वर्तमान में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत जगदलपुर के क्षेत्र क्रमांक 09 सामान्य (मुक्त) सीट होने के कारण हमेशा अधिकतर यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है साथ ही यह क्षेत्र सुलभ व शिक्षित होने के कारण से हमेशा चुनाव में सरगर्मी बना रहता है एवं आकर्षक रहता है ।
इस समय क्षेत्र क्रमांक 09 में पांच प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य अजमाते हुए नजर आ रहे है । इसमें राष्ट्रीय दल कांग्रेस पार्टी के तुलाराम सेठिया एवं भारतीय जनता पार्टी से विपत हेमकान्त ठाकुर मैदान में उतरे हुए है साथ ही तीन अन्य प्रत्याशी जो निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपना भाग्य अजमा रहे है ।
वही इस चुनाव मंे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बनवासी मौर्य द्वारा भारतीय जनता पार्टी का समर्थन नही मिलने के कारण से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता तथा पूर्व पदाधिकारियों ने भी बनवासी मौर्य का हाथ थाम लिया है तथा उनके पक्ष में वोट मांगने में जुटे हुए है । बनवासी मौर्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरकर राष्ट्रीय पाटियों के दोनों प्रत्याशियों को पछाड़ने में सफल हो रहे है वही क्षेत्र क्रमांक 09 में अपना वर्चस्व भी बना लिया है जिससे अन्य दल के प्रत्याशियों में भय का माहौल है ।
वही त्रिस्तरीय चुनाव के संबंध में बनवासी मौर्य से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि जिला पंचायत जगदलपुर के क्षेत्र क्रमांक 09 के विकास के लिए मै हमेशा तत्पर रहा हूं । मेरे द्वारा देखा गया है कि इस क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीण हमेशा वंचित रहते है तथा उनकी मुख्य समस्या धोबीगुड़ा से बजावण्ड पहुंच मार्ग जो निरन्तर व्यस्थता के चलते हमेशा भारी वाहनों का आवागमन लगे रहता एवं मार्ग पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है जिससे ग्रामीणों को निजात दिलाना है।
साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि अगर मुझे ग्रामीणों द्वारा भारी मतों से जीत कर आता हूं तो धोबीगुड़ा से बजावण्ड पहुंचमार्ग को चौड़ीकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, वही उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में मेरी अहम भूमिका रहेगी । मै हमेशा ग्रामीणों के सेवा में 24 घंटे तत्पर रहूंगा ।
देखें वीड़ियों :-