छत्तीसगढ़
शासकीय पी एम श्री सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय पोटा केबिन बीजापुर में बच्चों को सायकल वितरण किया गया
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला में दिनांक 5.10.2024 को शासकीय पी एम श्री सुभाषचन्द्र बोस आवासीय विद्यालय पोटा केबिनेट बीजापुर में पालक शिक्षक मेगा बैठक का एमएम आयोजन किया गया जिसमें भा जा पा के जनप्रतिनिधि श्रीमती पुष्पा राव घासी राम नाग जिलाराम राणा सुखलाल पुजारी श्रीमती उर्मिला तोकल एवं अन्य भा जा पा मण्डल अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्य आदि उपस्थित थे बैठक प्रभारी प्राचार्य कमलदास झाड़ी एवं अन्य स्टाफ द्वारा आयोजन की गई जिसमें सायकल वितरण किया गया अपार आइ डी सहमति ली गई एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा हुई.