विजय वार्ड क्रमांक 02 से ठुन्ना दादा की जीत निश्चित, राष्ट्रीय पार्टी को टार्च दिखाने में सफल हो रहे ठुन्ना दादा – देखें वीड़ियों

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सभी 48 वार्डो में कांग्रेस, भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा लगातार चुनाव प्रचार-प्रसार कर वार्ड वासियों को लुभाने की कोशिश में लगे हुए है । वही वार्ड क्रमांक 02 से भुपेन्द्र सिंह ठाकुर (ठुन्ना) ने भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी दोनों राष्ट्रीय पार्टी को दरकिनार कर अपना स्थान बनाने में कामयाब हो रहे है इनकी दिनों-दिन लोकप्रियता बड़ते देख लोग राष्ट्रीय पार्टी को अंदेखा कर निर्दलीय प्रत्याशी की ओर कूच कर रहे है ।
इसी के तहत ठुन्ना दादा जो वर्तमान में पेशे से वकील होने के साथ-साथ खेती किसानी कार्य करते हुए जो अब वार्ड की समस्याओं जैसे साफ-सफाई, नल-जल, विद्युत, सड़क, गरीबों के लिए राशन कार्ड मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की मंशा को लेकर वार्ड वासियों के कहने पर टार्च छाप से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे है अब वार्ड वासियों को टार्च बहा रहा है जिससे राष्ट्रीय पार्टियों को टार्च दिखाने में ठुन्ना दादा सफल हो रहे ।
वही इनकी ईमानदार छवि, इनकी महनत एवं व्यवहार को देखकर लोग वार्डवासी इनकी तरफ आकर्षित हो रहे है वही कांग्रेस एवं भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी को पछाड़ने की दम रखते है वह वार्ड वासियों के विश्वास पर खड़ा उतरने की कोशिश कर रहे है तथा वार्ड वासियों का प्यार इन्हें अधिक मिल रहा है इसलिए इनकी जीत अभी वार्डवासियों के द्वारा सुनिश्चित होना पाया गया है ।
देखें वीड़ियों :-