छत्तीसगढ़
डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी वर्ष पर 14 नवम्बर को बसतसर हाई स्कूल में एक नाटक का मंचन आयोजन…


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 14 नवम्बर को बसतसर हाई स्कूल में एक नाटक का मंचन किया जाएगा।
यह मंचित नाटक डॉ. हेडगेवार के जीवन और विचारों पर आधारित होगा।
इस संबंध में आयोजित पत्रकार भवन में हुई प्रेस वार्ता में संघ के नगर कार्यवाह श्री सुबीर नंदी, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश पांडे, तथा श्री रजनीश पानीग्राही ने जानकारी दी।
युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार
नाट्य रूपांतरण
दिनांक: 14 नवम्बर
समय: सायं 5:30 बजे
स्थान: जगतु माहरा बहु.उ.शा.उ. मा.विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल प्रांगण ), जगदलपुर
आइए,
राष्ट्रनिर्माण के महान प्रेरणास्रोत
डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी
के जीवन पर आधारित इस प्रेरक नाट्य मंचन का साक्षी बनें ।
आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।





