छत्तीसगढ़

आर.एस.एस. और बस्तर हाई स्कूल के 100 वर्ष पूर्ण, डॉ. हेडगेवार पर आधारित नाट्य मंचन 14 नवम्बर को बस्तर हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित…..

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । जगदलपुर शहर का गौरवशाली बस्तर हाई स्कूल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) इस वर्ष अपने 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर का उत्सव मना रहे हैं ।

इसी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आर.एस.एस. के द्वारा डॉ. हेडगेवार के जीवन और विचारों पर आधारित एक भव्य नाट्य मंचन का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 14 नवम्बर 2025, शाम 5ः30 बजे से जगतु माहरा बहुउद्देशीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल प्रांगण), जगदलपुर में आयोजित होगा ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं नगर संघ चालक सुबीर नंदी, वेदप्रकाश पांडे, सिद्धार्थ तिवारी और रजनीश पाणिग्रही ने बताया कि ”आर.एस.एस. और बस्तर हाई स्कूल दोनों की शताब्दी वर्षगांठ को ऐतिहासिक रूप से यादगार बनाने के लिए यह नाट्य प्रस्तुति आयोजित की जा रही है । यह नाटक डॉ. हेडगेवार के संघर्षपूर्ण जीवन, संगठन निर्माण की यात्रा और राष्ट्रभक्ति के आदर्शों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा।“

उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को संगठन, समर्पण और सेवा की भावना से जोड़ने का कार्य करेगा नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों और युवाओं को डॉ. हेडगेवार के राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण से परिचित कराया जाएगा । यह प्रस्तुति न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी होगी, बल्कि युवाओं में देशप्रेम, अनुशासन और निष्ठा की भावना को भी सशक्त बनाएगी । यह कार्यक्रम बस्तर के लिए गर्व का क्षण है जहाँ शिक्षा और संस्कार का संगम देखने को मिलेगा।

आयोजकों ने जगदलपुरवासियों और बस्तर संभाग के नागरिकों से अनुरोध किया है कि ”हम सभी अपने परिवार सहित इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और डॉ. हेडगेवार के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लें ।“ भारतीय जनता पार्टी और आर.एस.एस. पदाधिकारियों ने भी नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button