विद्या ज्योंति स्कूल जगदलपुर में हुआ आनंद मेला महोत्सव सम्पन्न….
जगदगलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के शैक्षणिक संस्था विद्या ज्योंति जो कई वर्षो से शिक्षा के स्तर पर सेवा देते आ रहा है इस स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10 फरवरी को संत कुरियाकोस एलियास चावरा का जन्म दिवस बड़े धुमधाम से मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीनिवास राव मद्दी तथा पार्षद/भाजपा नेता नरसिंग राव, द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंग किया । इस कार्यक्रम में आनंद मेला का आयोजन भी किया गया था जिसमें छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम चित्रकला, डांस, संगीत की प्रस्तुति दी जिससे यहां उपस्थित मुख्य अतिथि एवं परिजनांे ने कार्यक्रम को सराहा ।
इस दिन को फॉउंडर डे के नाम से जाना जाता है जिसमें बालक-बालिकाओं को अपना प्रतिभा दिखाने को मिला, उन्होंने कई तरह की चित्रकला एवं रंगारंग कार्यक्रम से आनंद मेला में उपस्थित लोगों का अपनी ओर ध्यान आक्रशित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं परिजनों के द्वारा छात्रों को सराहा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्रीनिवास राव मद्दी तथा पार्षद/भाजपा नेता नरसिंग राव, विद्या ज्योंति संचालक एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाए, छात्र-छात्राए एवं उनके परिजनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।