छात्रावासों में पौष्टिक आहार की कमी, बच्चों के खाने में डाका डालने की शिकायत…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड में कई छात्रावास अंदूरूनी क्षेत्र में स्थित है जिसका फायदा उठाकर यहां पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सरकार को चुना लगाने में जुटे हुए है ।
इस अंदूरूनी क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है यहां छात्रावास के अधीक्षक के द्वारा सरकारी मैन्यू के हिसाब से न चलकर सोयाबीन, बड़ी, दाल, चना खिलाकर छात्रावास के बच्चों को पोषण आहार से वंचित करने की शिकायत प्राप्त हो रही है ।
वही जनपद पंचायत बकावण्ड के छात्रावास अधीक्षक के द्वारा छात्रावास में रहने वाले बच्चों को राज्य सरकार द्वारा जो फल, सब्जी अन्य पोषण आहार शामिल किया गया है उसमें भी छात्रावास अधीक्षक के द्वारा अनियमितता करने की बात प्रकाश में आई है ।
वही ग्राम पंचायत चारगांव के छात्रावास में भी इसी तरह की अनियमितता पाई गई है यहां पौष्टिक आहार की कमी तथा प्रतिदिन बच्चांे को सोयाबीन, आलू, चना, एवं पानी की तरह दाल खिलाया जा रहा है ।
छात्रावास चारगांव जो जनपद पंचायत बकावण्ड के शहरदी ग्राम होने के कारण से यहां के छात्रावास अधीक्षक सरकारी मैन्यू पर विश्वास नही करते और पौष्टिक आहार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि यहां बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी नही है । वही जमीनी स्तर मंे पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तो देखा गया कि बच्चों को सोयाबड़ी सब्जी, चना आलू खिलाया जा रहा था और दाल भी पानी की तरह नजर आ रहा था तथा कोई पौष्टिक आहार नही दिखाई दिया ।
वही शासन की महत्वपूर्ण योजनाआंे का बस्तर जिला में अंदूरूनी क्षेत्र के छात्रावास में पदस्थ अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक के द्वारा लापरवाही पूवर्क कार्य कर अपने जेब भरने में लगे हुए है तथा राज्य सरकार को समय-समय पर एक मोटी रकम का नियमित रूप से बिल भेजकर राशि प्राप्त कर शासन को चूना लगाने में जुटे हुए है । इनपर नजर शासकीय नजर की जरूरी है ।