पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़ में दो महिला चार पुरुष नक्सली समेत 6 नक्सली मारे गए , घटना स्थल से हथियार भी बरामद…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में होली के दिन 03 ग्रामीणों को नक्सलियों ने बेहरमी से गला काटकर कत्ल कर दिया गया था । उसी इलाके में 03 दिन बाद पुलिस ने 06 नक्सलियों को मार गिराया । बता दें कि चिपुरभट्टी और तलपेरु नदी किनारे जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह साढ़े आठ बजे हुआ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है । जाने की खबर आ रही है ।
मुठभेड़ में और नक्सली मारे जाने की खबर है । विदित हो कि डीआरजी सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया । नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई थी । सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए हैं । मारे गए नक्सलियों में दो महिला और चार पुरुष नक्सली का शव भी शामिल है ।
इस मामले में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा है की बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तलपेरू नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई है । सभी जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं । मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए ऑपरेशन जारी है । आपको बता दें की होली के दिन इसी इलाके में 03 ग्रामीणों को नक्सलियों ने गला काटकर बेहरमी से कत्ल कर दिया
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा है की बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तलपेरू नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुआ है । सभी जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं । मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है ।