भाजपा नेता के परिवार में सिलसिलेवार मौत एवं अपहरण के बाद परिवार में फैली सनसनी, नक्सलियों के खौफ में पूरा परिवार…देखें विड़ियों –
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-24-at-9.07.59-AM.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में बीजापुर जिला के ग्राम फरसेगढ़ निवासी प्रकाश कुमार गोटा ने जगदलपुर पत्रकार भवन के बैनर तले परिवार में नक्सलियों के हमले से तंग आकर पत्रकारों के बीच अपनी बात रखकर अपनी पीढ़ा सुनाई ।
प्रकाश कुमार गोटा ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे उनके पिता की नक्सलियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, किन्तु राज्य सरकार द्वारा आज तक किसी प्रकार की सुरक्षा एवं अनुकंपा नियुक्ति परिवार के किसी भी सदस्य को नही दी गई जिसके कारण पूर्व वर्ष भी उनके बड़े भाई महेश कुमार गोटा को नक्सलियों द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2023 को चिकडरास पहाड़ियों में अपरहण कर 21 अगस्त 2023 को जान से मारने की कोशिश की जा रही थी, किन्तु मौके पर गांव वाले पहुंचने के कारण से महेश कुमार को नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया जिन्हें नक्सलियों द्वारा जानलेवा हमला के कारण घायल होने के उपरांत उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया था परिवार में लगातार नक्सली हमला होने के बाद भी राज्य सरकार किसी भी तरह से परिवार को सुरक्षा एवं सुविधा नही दी गई ।
जिससे छुब्द होकर प्रकाश कुमार गोटा ने दिनांक 23 मार्च को 2024 को जगदलपुर के जिला पत्रकार संघ में अपनी बात रखी तथा उन्होंने कहा कि उनके परिवार में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी न ही सरकार सुरक्षा दी है और न ही पुलिस, राज्य सरकार द्वारा बनाये गये किसी भी सुविधा का लाभ हमारे परिवार को नही मिल रहा है जिसके कारण हमारे परिवार में हमेशा नक्सलियों का भय बना रहता है उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये ।
देखें विड़ियों:-