धान खरीदी केंद्र मंगडुकचौरा में अव्यवस्था को लेकर भड़के कांग्रेसी नेता दयाराम कश्यप, किसानों को भारी परेशानी…. देखें वीडियो


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिले के जिला मुख्यालय जगदलपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगडुकचौरा लेम्पस खरीदी केंद्र में धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्था की शिकार है। सरकार की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना, जिसे 15 नवंबर से प्रारंभ होना था, लेम्पस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण एक सप्ताह बाद भी सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है। इस वजह से किसान केंद्रों में लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं ।
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम कश्यप ने केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद खरीदी व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है, लेम्पस कर्मचारियों की हड़ताल के चलते नवनियुक्त लेखापाल व स्टाफ पर अत्यधिक दबाव, कार्य की धीमी गति से किसान घंटों लाइन में इंतजार करने को मजबूर, न पानी, न अस्थायी शेड, न भूसा भराई की व्यवस्था, खरीदी केंद्र पर सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया, कागजों में खरीदी शुरू दिखा दी गई जबकि मौके पर व्यवस्थाएँ नहीं, लेबर की कमी बनी बड़ी समस्या, खरीदी केंद्र में मजदूरों की नियुक्ति न होने से किसान स्वयं बोरी उठाने, उल्टाई-पल्टाई करने और अन्य काम करने पर मजबूर हैं, जिससे उन्हें गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है ।
कांग्रेसी नेता दयाराम कश्यप ने कहा कि ”बीजेपी सरकार किसानों के नाम पर बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग है । 15 नवंबर से खरीदी शुरू होनी थी, पर आज तक व्यवस्था पूरी नहीं की गई । लेम्पस कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का वादा भी अधूरा छोड़ दिया गया, जिसकी मार किसानों पर पड़ रही है ।“
उन्होंने आगे कहा कि ”सरकार तुरंत सभी खरीदी केंद्रों में मजदूर, पानी, तिरपाल, सुरक्षा और प्रबंधन की सुविधाएं उपलब्ध कराए, ताकि किसानों को राहत मिले और उन्हें धान बेचने में परेशानी न हो।“

देखें वीडियो –




