छत्तीसगढ़

मसीही समाज द्वारा नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आरापुर चर्च मुख्यालय से लेकर तोकापाल बाजार चौक (केशलुर)तक, डीजे के साथ गाजे-बाजे सहित झंडे लिए नाचते-गाते शुभकामना रैली निकाली गई… देखें वीडियो:- 

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में साल्वेशन लाईट मिनिस्ट्रीज़ इंडिया बड़े आरापुर के तत्वाधान में मसीही समाज द्वारा नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आरापुर चर्च मुख्यालय से लेकर तोकापाल बाजार चौक (केशलुर)तक, डीजे के साथ गाजे-बाजे सहित झंडे लिए नाचते-गाते शुभकामना रैली निकाली गई, और हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध व सर्व आदिवासी समाज सभी को प्रभु यीशु मसीह के शिक्षानुसार “प्रेम व शांति, विश्वास, भाईचारे” का संवैधानिक संदेश सहित शुभकामना दी गई।

इस रैली में हजारों की संख्या में विश्वासी लोग सम्मलित हुआ। रैली में लोग हाथों को हिलाकर लोगों को अभिवादन कर रहे थे और क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 व नया साल मुबारक का नारा लगाकर दे रहे थे । यह रैली आरापुर ,परपा, तोकापाल क्षेत्र के लोगों के बीच मनमोहक छवि के साथ संगीतमय वातावरण में थिरकते हुए लोगों सहित चर्च मुख्यालय वापस लौटी जो बहुत ही शानदार रहा।

साल्वेशन लाईट मिनिस्ट्रीज़ चर्च मुख्यालय में नववर्ष सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. रेव्ह सुशील कुमार संगम व पास्टर मीना संगम के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रेम, एकता व भाईचारे का शास्त्र आधारित उपदेश दिया।

सभा मे सामाजिक व धार्मिक लीडर्स जकर्याह (गागरु नाग)-गाड़म, शामिल सिंह- आरापुर, जोसफ – मावलीपदर, सेत- करंजी, लक्ष्मण-सेड़वा, बाबूलाल नाग, बामन, जलनु कुरामी- छोटेकिलेपाल, बक्शु पोयाम – कावानार, राजू पोडियामी – मेटापाल, अर्चना – बचेली, डोले, लखमू- गढ़दा, बाबूलाल – डूरकी गुड़ा, सोमनाथ पोडियामी – गोरियापाल, मार्क, मसीह दास, लक्ष्मण, प्रदीप,तुलसी,याकूब सोनी एवं अरुण कुमार नंदा- डिलमिली, यीशुदास – काटाकांदा , सुनील सिंह, सिस्टर आमीन कुमारी, रेमंड जेकब, पतरस और मिशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी को अच्छे मुफ्त उत्तम भोजन के साथ सभा का समापन किया गया।

रैली के अंत में सभी सम्मिलित विश्वासी सदस्यों और तोकापाल एस.डी. एम., तहसीलदार, सरपंच, शासन प्रशासन व समस्त शासन के अधिकारियों को अच्छे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

देखें वीडियो :- 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button