छत्तीसगढ़

गुमड़ेल के आंगनबाड़ी भवन हुआ जर्जर….सरपंच एवं सचिव गहरी नींद में……देखे विडियो

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत गुमडे़ल में शासकीय प्राथमिक शाला भवन के निकट आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पंचायत के द्वारा 05 वर्ष पूर्व निर्माण कर पूर्ण कराया गया था ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया यह भवन की स्थिति पूर्व में ठीक थी परन्तु पंचायत द्वारा भवन की देख-रेख न करने के कारण यह भवन अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी  है ।
वर्तमान में यह आंगनबाड़ी भवन के छत से पानी टपकने एवं छत से प्लास्टर गिरने से अत्यधिक जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंचने के उपरांत भी छोटे-छोटे बच्चों को पढाया जा रहा है और यह भवन कभी भी भारी बारिश के कारण गिरने की आशंका बनी हुई है जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है । यदि उक्त भवन को समय रहते नही सुधारा गया तो कभी भी जन हानि होने की संभावना बनी रहेगी ।

ग्राम पंचायत गुमड़ेल के सरपंच एवं सचिव के लापरवाही एवं ग्राम पंचायत के विकास कार्य हेतु कार्य नही किये जाने के कारण ग्राम पंचायत गुमड़ेल विकास कार्य से पिछड़ चुका है तथा ग्राम पंचायत के सड़क जगह-जगह टूटे पड़े है तथा कई जगह पर खरपतवार उग आये है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद भी ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव गहरी नींद में है ।

ग्राम पंचायत गुमड़ेल विकास कार्य के नाम पर शून्य है नल-जल योजना मंे भी ठेकेदार के द्वारा नाली खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे जगह – जगह मलबा एवं किच्चड़ होने के कारण विगत कई हप्तों से ग्राम पंचायत के अन्य घरों में आवाजाही बंद पड़ी है जिससे ग्रामीणों सरपंच एवं सचिव के प्रति रोष व्याप्त है ।

सचिव कभी ग्राम पंचायत गुमड़ेल में नही रहते है जगदलपुर इनका मुख्यालय होने के कारण ग्राम पंचायत का दरवाजा कभी खोला नही जाता है । यहां किसी भी प्रकार का कोई शासकीय सुविधा लेना होता है तो सरपंच एवं सचिव के चक्कर काटने पड़ते है जिसके कारण यहां के ग्रामीण शासन के विभिन्न योजनों से आज भी वंचित है । सरपंच एवं सचिव विशेष ग्राम सभा एवं शासकीय मीटिंग होने पर ही यहां दिखाई देते है । अन्यथा आज तक दिखाई नही दिये है ।

इस ग्राम पंचायत में विगत दो वर्ष पूर्व शासकीय सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना था जो आज पर्यन्त तक नही हो पाया है न ही सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है और न ही ग्राम पंचायत का बॉड्रीवाल का निर्माण कार्य आज पर्यन्त पूर्ण नही हो पाया है । यह ग्राम पंचायत पूरी तरह से दिशाहिन हो गया है ।

इस संबंध में ग्राम पंचायत गुमड़ेल के ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों के शिकायत के उपरांत भी कोई कार्यवाही नही किया जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है यदि ग्राम पंचायत में स्वंय उच्च अधिकारी आकर इस ग्राम पंचायत का मुआयना करते है तो शासकीय योजना एवं विकास कार्य के नाम पर यह ग्राम पंचायत शून्य ही मिलेगा ।

देखे विडियो :-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button