सुकमा जिला अस्पताल में OPD दवा वितरण में लापरवाही, मरीजों को हो रही भारी परेशानी…


सुकमा (प्रभात क्रांति) । सुकमा जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य केंद्र सुकमा जिला अस्पताल में OPD के दौरान मरीजों को समय पर दवा नहीं मिलने की समस्या लगातार सामने आ रही है। ग्रामीण इलाकों से कई किलोमीटर पैदल और बस यात्रा कर जिला अस्पताल पहुँचने वाले मरीजों को दवा काउंटर पर घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है, फिर भी कई बार उन्हें आवश्यक दवाएँ उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
गांवों से लंबी दूरी तय कर आने वाले मरीज परेशान
सुकमा के दूरस्थ गाँवों — कोंटा, छिंदगढ़, तोंगपाल, जगरगुंडा और अन्य इलाकों से आने वाले मरीज बताते हैं कि वे सुबह से ही अस्पताल पहुँच जाते हैं, लेकिन दवा वितरण केंद्र पर: दवा समय पर नहीं मिलती, कई दवाएँ “स्टॉक में नहीं” बताई जाती हैं और कई बार मरीजों को खुले बाजार से दवाएँ खरीदने मजबूर होना पड़ता है।बीमार व्यक्तियों के लिए यह लापरवाही शारीरिक, आर्थिक और मानसिक बोझ बन गई है। जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधार की मांग की जा रही हैं।
स्थानीय लोगों की माँग है कि:
1. OPD दवा काउंटर पर पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाए।
2. नियमित दवा स्टॉक की जाँच और आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
3. मरीजों के लिए टोकन व्यवस्था या अलग कतार प्रणाली लागू की जाए।
4. अस्पताल प्रबंधन की जवाबदेही तय की जाए।
प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा
जिले के स्वास्थ्य ढाँचे को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा है कि जल्द ही इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरीजों को होने वाली परेशानियाँ दूर की जाएँ।





