ग्राम पंचायत तितिरगांव में अनावश्यक जगह पर बनाया जा रहा घटिया स्तर का पुल, विधायक निधि से प्राप्त राशि का किया जा रहा अनावश्यक उपयोग… देखें विडियों:-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायत तितिरगांव के तरईगुड़ा पारा में विधायक निधि से एक पुल अनावश्यक जगह पर पुल बनाने का मामला सामने आया है ।
इस पुल के आसपास न तो किसी प्रकार का नदी, तालाब एवं पानी निकासी का जगह है और न ही इस जगह पर ग्रामीणों को पुल की आवश्यकता है किन्तु संबंधित विभाग एवं इंजीनियर द्वारा इस जगह पर पुल का निर्माण किया जा रहा है तथा पुल के निर्माण मंे भी घटिया स्तर के सीमेंट एवं सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है ।
यह मार्ग तरईगुड़ा पारा एवं तितिरगांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग होने के कारण से यहां हमेशा आवागमन जारी रहता है किन्तु ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक इस पुल के निर्माण में किसी भी तरह का डायवर्सन नही किया गया है ठेकेदार द्वारा गड्डा खोद कर मिट्टी को रास्ते में डाल दिया है जिससे गांव वालों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
जब ‘‘प्रभात क्रांति’’ के संपादक निर्माण स्थल पर पहुंचे तो ठेकेदार कार्यस्थल पर अनुपस्थित था कार्यरत स्थल पर न ही शासकीय कार्य का साईन बोर्ड लगाया गया है ठेकेदार द्वारा प्रतिबंधित सागर नामक आंध्रा सीमेंट से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है जो पुल के गुणवत्ता को दर्शाता है । इस पुल के निर्माण में किसी भी तरह का माप दण्ड का उपयोग नही किया जा रहा है यहां कार्यरत मिस्त्री से इस पुल के संबंध में पूछा गया तो बताया कि यह कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है तथा सीमेंट एवं सभी सामग्री ठेकेदार उपलब्ध कराया जाकर ठेका में कार्य कराने की बात कही मिस्त्री द्वारा बताया गया कि इस पुल के निर्माण उपरांत कोई भी अधिकारी एवं इंजीनियर द्वारा आज तक इस क्षेत्र का दौरा करने नही पहुंचे है ठेकेदार के दिशा-निर्देश पर हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है ।
इस संबंध में पूरी तरह से जवाब नही मिलने पर ग्राम पंचायत के सचिव तुलसी राम से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा यह कार्य विधायक निधि का होना बताया तथा विधायक निधि के द्वारा कार्य किये जाने के कारण से मीडिया से बचते हुए नजर आये उन्होंने कहा कि यह पुल का निर्माण ग्राम पंचायत तितिरगांव में अनावश्यक रूप से बनाया जा रहा है यहां न तो नदी, तालाब है और न ही इस जगह पर ग्रामीणों को पुल की आवश्यकता है इस पुल के संबंध में ठेकेदार एवं इंजीनियर से अब तक चर्चा नही हो पाया है ।
वर्तमान में नगर निगम एवं ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में आचार सहिंता लागू है किन्तु ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों के सांठ-गांठ से अवैध रूप से इस पुल का निर्माण की स्वीकृत करवा कर कार्य किया जा रहा है इस पुल के निर्माण के गुणवत्ता में भी खराब मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है ।
ज्ञात हो कि जगदलपुर विधायक किरण देव का क्षेत्र होने के उपरांत भी ठेकेदार नेताओं का डर दिखाकर ग्राम पंचायत के सरंपच, सचिव एवं आम जनता की आवाज को दबाकर अनावश्यक रूप से इस पुल का निर्माण कर विधायक निधि के राशि का दुरूपयोग करने में लगे हुए है ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के वरिष्ठजनों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि यह पुल अनावश्यक एवं खराब मटेरियल का उपयोग कर बनाया जा रहा है जिनका मनशां सिर्फ भ्रष्टाचार है आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव के क्षेत्र में इस तरह का कार्य होना तथा ठेकेदार द्वारा नेताओं का भय ग्रामीणों को दिखाकर सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हुए है आम जनता इस सरकार की मंशा को समझ नही पा रही है क्या सरकार ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की नियत रखता है ? यह तो आने वाला समय बतायेगा ।
देखें विडियों :-