छत्तीसगढ़

जगदलपुर 34वां राष्ट्रीय यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा बाइक हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई… देखें वीडियो:-

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), जगदलपुर 34वां राष्ट्रीय यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा बाइक हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में पुलिस विभाग के सभी थानों एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी, 5वीं वाहिनी छसबल, होमगार्ड, एसडीआरएफ, डीआरजी, बस्तर फाइटर के जवान, हीरो एजेंसी, यामाहा एजेंसी, सुजुकी एजेंसी, होंडा एजेंसी के कर्मचारियों सहित हार्टिकल्चर महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। रैली लालबाग परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर क्रमशः कोतवाली चौक-मिताली चौक, संजय मार्केट

अग्रसेन चौक- अनुपमा चौक-पीजी कालेज-अनुपमा चौक गुरुगोविंद चौक-बस स्टैण्ड-बोघघाट-तिरंगा चौक, चाँदनी चौक शहीद पार्क-कुम्हारपारा-एनएमडीसी चौक से आमागुड़ा होते हुए पुनः लालथाग ग्राउण्ड में आकर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य लोगों को बाइक चालन के दौरान हेलमेट धारण कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करना था। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के द्वारा लोगों को वर्तमान में हो रही दुर्घटनाओं तथा दुर्घटना से होने वाले जनहानि को कम करने के दृष्टिगत, बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने तथा यातायात के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील लोगों से की। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, कमाण्डेन्ट होमगार्ड संतोष मार्बल एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी सहित मनीष मूलचंदानी, श्रीमती करमजीत कौर, ज्योति गर्ग, माही श्रीवास्तव सहित 350 से अधिक कर्मचारी, जवान व अन्य लोग उपस्थित रहे।

देखें वीडियो :-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button