विश्व हिन्दू परिषद जगदलपुर द्वारा श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा हिन्दू नव वर्ष एवं श्री राम जन्मोत्सव भव्य एवं वृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में विश्व हिन्दू परिषद जगदलपुर श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा हिन्दू नव वर्ष एवं श्री राम जन्मोत्सव भव्य एवं वृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। 30 मार्च 25 चैत्र शुक्ल प्रतिपरा हिन्दू नव वर्ष के प्रथम दिन से लेकर नवमी तक प्रत्येक दिन विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमांक का आयोजन जगदलपुर नगर में किया जायेगा तथा बस्तर जिल के सभी प्रखण्डों (ब्लाकों) के सभी ग्रामों में श्री राम जन्मोत्सव मनाने हेतु कार्यकम किए जाएंगे।
कार्यकम के प्रथम दिन मातृशक्ति द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन सर्वहिन्दू समाज के साथ किया गया है।
विभिन्न प्रखण्डों में कार्यक्रम इस प्रकार है –
30 मार्च चैत्र प्रतिपदा ग्राम बिलोरी, नानगुर, प्रखण्ड में श्री हनुमान मंदिर का भूमियूजन एवं आमंत्रण रैली (वाहक रैली) होगी ।
- 31 मार्च लोहण्डींगुड़ा प्रखंड
- 01 अप्रैल दरभा प्रखंड
- 02 अप्रैल बकावण्ड प्रखंड
- 03 अप्रैल तोकापाल प्रखंड
- 05 अप्रैल बस्तर प्रखंड
मातृशक्ति द्वारा चुनरी यात्रा 02 अप्रैल 3.00 बजे दोपहर से मां दुर्गामंदिर शांति नगर से निकलेगी एवं 05 अप्रैल को मातृशक्ति द्वारा भजन संध्या का कार्यकम रखा गया है। स्थान दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण ।
बजरंग दल द्वारा 04 अप्रैल दोपहर 2.00 बजे से श्री राम जन्मउत्सव आमंत्रण की वृहद रैली मां दतेश्वरी मंदिर प्रांगण से निकलेगी जो जगदलपुर के सभी वाडों से एवं आडावाल, आसना से होते हुए वापस मां दंतेश्वरी प्रांगण में सम्पन्न होगी ।
चैत्र शुक्ल नवमी दिनांक 06 अप्रैल 25 दिन रविवार को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव कार्यक्रम की सभा दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में दोपहर 3.00 बजे होगी तत्पश्चात् भव्य शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मा दंतेश्वरी प्रांगण में सम्पन्न होगी ।
सभी सनातनी हिन्दूओं से आग्रह किया गया है कि प्रभु श्रीराम को समर्पित सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाये ।