226 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरसापुरम, जिला सुकमा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…
"हमारा प्रयास शांति, शिक्षा और विकास"

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 226 वी वाहिनी के द्वारा दिनाँक 28/03/2025 को पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छत्तीसगढ़ सेक्टर के०रि०पु०बल रायपुर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियानों के तहत जिला सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित गाँवों के अन्तर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नरसापूरम गॉव के ग्रामीणो एवं जवानो द्वारा नरसापूरम गाँव में किकेट ग्राऊड तैयार किया गया।
इस प्रतियोगिता में नरसापुरम, मिलमपल्ली, अचकट, कामाराम, पुलमपाड, चिमली गांवो कि टीमो ने भाग लिया। तथा आज दिनांक 28/03/2025 को कामाराम एवं मिलमपल्ली के टीमों के बीच 15-15 ओवर का मैच कराया गया जिसमें कामाराम कि टीम विजयी रही। इसी अंतर्गत कल नरसापुरम एवं अचकट के बीच मैच का आयोजन कराया जायेगा।
इस अवसर पर श्री धन सिंह बिष्ट, कमाण्डेंट-226 बटालियन ने उपस्थित ग्रामीणों नें सम्बोधित किया एवं खेल-कूद के बारे में अवगत कराया तथा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे में आकर कोई गलत कार्य ना करें और आप सभी देश के अग्रणी विकास में भागीदार बनें तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवायें एवं भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएँ। उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि आपके क्षेत्र कि समस्या एवं विकास के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव आपके साथ खड़ी है।
साथ ही नक्सलवाद पिछडापण एवं गरिबी दूर करने का हर संभव प्रयास करेगे, आप लोग भी हमारा सहयोग करें। इस कार्यक्रम में श्री धन सिंह बिष्ट, कमाण्डेंट-226 के अतिरिक्त के साथ श्री अरविन्द कुमार आजाद, सहा० कमा० (समवाय अधिकारी जी/226), निरीक्षक बृजेश यादव एवं जितेन्द्र सिंह, तथा ई व जी/226 समवाय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।