आलनार तरल पहाड़ की लीज निरस्त करने की मांग, बैलाडीला से मार्च करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे 12 पंचायतों के पाँच हजार लोग…
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा आलनार में जिला प्रशासन ने कंपनी को खनन करने के लिए लीज पर जमीन दी है. कंपनी की इस लीज को अब निरस्त किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है. सोमवार को 12 पंचायतों के 5 हजार ग्रामीण कंपनी की लीज निरस्त किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय मार्च करते हुए पहुंचे.
गांव वालों का कहना था कि कंपनी को खनन का काम नहीं करने देंगे. शासन को भी चाहिए कि वो कंपनी की लीज निरस्त करे. नाराज प्रदर्शनकारियों ने लीज निरस्त किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
आलनार में तरल पहाड़ की लीज निरस्त करने की मांग: सर्व आदिवासी समाज का आरोप है कि आलनार में तरल पहाड़ को फर्जी तरीके से साल 2014 में लीज पर सौंपा गया. रायपुर की एक कंपनी को खनन के लिए माइनिंग लीज दी गई.
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि इस तरह के खनन के काम से किसी का भला नहीं होने वाला है. जल,जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर मांग की है कि कंपनी की लीज तत्काल निरस्त की जाए. अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम भी एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है.