छत्तीसगढ़

किरण देव के मुख्य आतिथ्य एवं संजय पांडे की अध्यक्षता में हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन, क्वालीफाइंग राउंड में खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बस्तर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित चौबीसवीं राज्यस्तरीय सीनियर रैंकिंग ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार सुबह विधायक, जगदलपुर किरण सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर, संजय पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट आतिथि के तौर पर पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, एमआईसी सदस्य सुरेश गुप्ता, राणा घोष, संग्राम राणा, लक्ष्मण झा, कलावती कसेर, त्रिवेणी रंधारी, पार्षद नरसिंह राव, पारुल बोथरा, यशवर्धन राव उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते किरण सिंहदेव ने कहा कि खिलाड़ी एवं खेलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केन्द्र एवं राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। बस्तर को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी बेहद संवेदनशील हैं। बस्तर ऑलंपिक में भी अंचल से बड़ी संख्या में प्रतिभाएं उभर कर सामने आईं है। उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा व्यक्त करते शुभकामनाएँ दी। महापौर संजय पांडे ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल के प्रति लगन दिखाने एवं अनुशासित तरीके से अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का आव्हान किया।

हार जीत से ऊपर उठकर अपने खेल के स्तर को सुधारने की दिशा में प्रयत्न करने की सीख खिलाड़ियों को दी। पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, बस्तर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सचिव राजेश त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुब्बाराव ने किया और कैलाश चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने राज्य भर से आए बैडमिंटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। बता दें कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुल 5 वर्गों में खेली जानी है। जिसमें वुमेंस सिंगल्स, डबल्स सहित मेंस सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। आज के उद्घाटन अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सुनील खेडुलकर, कैलाश चौहान, रविंद्र ठाकुर, समीर सेन, हितेश तिवारी, नितेश महंत, शैलेंद्र भदौरिया,शशांक शेंडे, बीएस ध्रुव,सलमान रजा, भूपेश साहू, राजेश जेना, सोनू पांडे, सुरेंद्र तातेड़, कामेश राणा आदि मौजूद रहे।

बस्तर के इन खिलाड़ियों ने मेन ड्रॉ में बनाई अपनी जगह 

राज्य बैडमिंटन संघ की ओर से नियुक्त मैच के मुख्य रैफरी प्रताप भट्टाचार्य, गुरदीप सिंह, श्रीराम यादव, दिव्यानी सिया, बलराम साहू, रोहित दिवाधिकर, अनुराग डे, घनश्याम सोनी आदि के देखरेख एवं पर्यवेक्षण में मैच खिलवाये जा रहे हैं। मुख्य मैच रेफरी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन मेंस सिंगल्स एवं डबल्स के कुल 67 मैच खेले गए हैं। जिसमें बस्तर के खिलाड़ी बादल कुंतल, आकाश मटलानी, पुष्पेंद्र सिंह राठौर, नितेश महंत, निशांत मटलानी, सलमान रजा आदि खिलाड़ियों नें मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button