छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में बस्तर जिला जगदलपुर इकाई द्वारा आमागुड़ा चौक के हाटगुड़ा रोड़ में स्थित “HOTAL NEED INDIA” में एक दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव एवं प्रदेश महासचिव श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पत्रकारों के साथ यह विशेष कार्यशाला प्रारंभ की गई गरिमा प्राप्त हुई ।
वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान, अनुभवों को किया गया अनुसरण
कार्यशाला के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री एस.एन.पाठक, श्री तरुण पाढ़ी एवं श्री सुनील पांडे, बस्तर के कांग्रेसी नेता सुशील मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम कुरैशी एवं वनिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों को छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ की ओर से स्मृति चिन्ह एवं शालदृश्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पत्रकारिता की भूमिका पर सारगर्भित चर्चा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव ने कहा कि पत्रकार समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करता है । उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों के अनुभवों को अमूल्य बताते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी सच्चाई के साथ खड़े रहना पत्रकारिता की पहचान है ।
उन्होंने युवा और नवोदित पत्रकारों से आग्रह किया कि वे वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अपनी भूमिका को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाएं ।
प्रदेश महासचिव श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे तथा महिला पत्रकारों की बढ़ती भूमिका की सराहना की ।
कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सीमित संसाधनों और दबावों के बावजूद पत्रकारों ने समाज की आवाज बनकर काम किया इससे पत्रकारों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ ।
कार्यक्रम में बस्तर जिला इकाई के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम कुरैशी, बस्तर जिला एकाई के केमेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष पहलाद प्रसाद पांडे, विवेक सोनवानी, अनुशासन समिति जिला अध्यक्ष हितेश कुमार शर्मा, कमलेश त्रिवेदी, महासचिव विवेक सोनवानी, सचिव आर्ष ठाकुर, कोषाध्यक्ष सोमेश ठाकुर पाणिग्राही, मीडिया प्रभारी पूरन सिंह बघेल, बास्तानार के महेश पोयाम, बकावण्ड से बुधराम नेताम, आसना से ललित जोशी सहित छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने आपसी संवाद के साथ सामूहिक भोज में सहभागिता की और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यशाला का समापन हुआ ।




