हड़ताल के अंतिम दिन ज्ञापन सौंपते शासकीय कर्मी, सरकार के प्रति दिखा गहरा आक्रोश, विष्णु सरकार हाय-हाय, वित्त मंत्री हाय-हाय के लगे नारे, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी…देखें वीडियों


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में शासकीय कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर द्वितीय एवं तृतीय वर्ग के शासकीय कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल की। यह हड़ताल 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चली, जिसके चलते जिले में शासकीय कार्य लगभग ठप रहे।
शासकीय कर्मचारी राज्य सरकार का अभिन्न अंग होते हैं, जो शासन की नीतियों और योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करते हैं। बावजूद इसके लंबे समय से लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने से कर्मचारियों में भारी असंतोष देखा गया।
हड़ताल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2025 को शासकीय कर्मचारियों ने रैली निकालकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। इस दौरान ”विष्णु सरकार हाय-हाय“, ”वित्त मंत्री हाय-हाय“ और ”जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है“ जैसे नारे लगाए गए। कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों के तेवर और नारे सरकार के प्रति गहरे असंतोष को दर्शाते नजर आए। रैली के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तीन दिवसीय हड़ताल के पश्चात भी उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के साथ ही फिलहाल तीन दिवसीय हड़ताल समाप्त की गई, लेकिन कर्मचारियों ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि अब आर-पार की लड़ाई के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं ।

देखें वीडियों:-



