हत्या, मारपीट, अपहरण, लूट की घटनाओं में शामिल महिला माओवादी को किया गया गिरफ्तार… सूचना के आधार पर गंगालूर अस्पताल परिसर से किया गया गिरफ्तार…थाना गंगालूर की कार्यवाही…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर (प्रभात क्रांति), थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न माओवादी घटनाओ में शामिल महिला माओवादी के ग्राम गंगालूर में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी गंगालूर के हमराह बल एवं महिला टीम के द्वारा महिला माओवादी को गंगालूर अस्पताल परिसर से पकड़ा गया ।
पकड़ी गई महिला माओवादी *रूखनी पूनेम ऊर्फ नमिता गायता (जनमिलिशिया सदस्य)पिता सोमलू उम्र 24 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर* थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित घटनाओं में शामिल रही है –
1.दिनांक 27/08/2021 को पुसनार गोरगेपारा निवासी आयतु पूनेम के घर से राशन एवं मवेशी लूटने की घटना में शामिल ।
2. दिनांक 08/04/2021 को धुरवापारा पुसनार के ग्रामीण सोमलू पोटाम से मारपीट करने एवं घर से राशन सामग्री, मवेशी लूटने की घटना में शामिल ।
3. दिनांक 21/07/2021 को धुरवापारा पुसनार के 03 ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल ।
4. दिनांक 08/08/2021 को धुरवापारा पुसनार निवासी सुदरू पूनेम एवं परिवार से मारपीट करने एवं घर से राशन सामग्री, मवेशी लूटने की घटना में शामिल ।*
पकड़ी गई महिला माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में 04 स्थाई वारंट लंबित है । उक्त महिला माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।