छत्तीसगढ़

शिक्षा में सुधार को लेकर ग्राम गढ़िया सरपंच ने ली शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक, हमारे गांव के बच्चे अपने जीवन में,गांव में,प्रदेश में, देश में अच्छे स्थान प्राप्त कर सके,नाम रोशन करे-भरत…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति),  बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गढ़िया में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, शिक्षा समिति शिक्षक शिक्षिकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,उपसरपंच व पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतुराम कश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुई ।

इस मौके पर स्कूल में छात्रों छात्राओं को शिक्षा में सुधार लाने, एकल शिक्षक की समस्या, शिक्षक की मांग और स्कूलो व छात्रवासों में छात्रों- छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण,जर्जर भवन सुधार, वाड्रीबाल,खेल मैदान निर्माण, पेयजल की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण एवं विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा किया गया।

सरपंच भरत कश्यप ने उपस्थित शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छात्रों छात्राओं को अच्छी शिक्षा दिजिए इस तरह कि वे अपने जीवन में, गांव में,प्रदेश में, देश में अच्छे स्थान प्राप्त कर सके,नाम रोशन करे। उन्होंने बेहतरी पर बल देते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में सुधार हो बच्चों स्वास्थ्य रहें। इन सभी विषयों पर चर्चा हुई।

इस दौरान गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,उपसरपंच संतू कश्यप,सुदरू सेठिया, गढ़िया CAC मनन कश्यप,हाई स्कूल प्रिंसिपल बसंत बर्मन, बुधसन नाग, सुखचंद कश्यप,रमनी मौर्य,टामीन ठाकुर,रेहाना सिद्दीकी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button