छत्तीसगढ़

पुलिस के प्रताड़ना से तंग आकर मीडिया के सामने आये मूलवासी बचाव मंच एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता…देखें विड़ियों :-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के बस्तर जिला पत्रकार संघ भवन में दिनांक 17 फरवरी को प्रेसवार्ता रखा गया, इस प्रेसवार्ता कार्यक्रम में मूलवासी बचाव मंच एवं आदमी पार्टी के द्वारा प्रेस काफ्रेंस में अपनी बात रखी ।

इस प्रेसवार्ता में मूलवासी बचाव मंच एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पुलिस के जवानों पर आरोप लगाया की वह जबरदस्ती गांव वालों को परेशान कर रहे है तथा उन्होेेंने कई ऐसे घटना को पत्रकारों के बीच साझा किया जो इन्द्रावती के उसपार ताड़ों कोट में घटी है । उनके द्वारा पुलिस के द्वारा मूलवासियों के साथ दुर्रव्यवहार एवं नफरत करते है तथा गांव के लेागों को गांव में रहने की अनुमति नही देते है और उनक द्वारा बड़े-बड़े पेड़ों को काट कर बनाये जा रहे सड़क का भी विरोध करते आ रहे है ।

पत्रकारों द्वारा मूलवासी बचाव मंच से विकास विरोधी की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि मूलवासियों के द्वारा भी पक्के सड़क, स्कूल, शिक्षा एवं अस्पताल सभी खुलने की आशा करते है किन्तु सरकार के द्वारा किसी भी योजनाओं को शुरू करने के लिए मूलवासियों से किसी भी प्रकार की चर्चा नही करते कि कैसे पक्की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बेरोजगारों को रोजगार एवं जल-जंगल बचाने की जानकारी नही दी जाती और पेड़ों को अंधाधून काटकर सड़क बनाया जा रहा रहा जिसका विरोध मूलवासियों के द्वारा लगातार की जा रही है ।

ग्रामवासियों के समिति के सोनी सारी एवं उनके कार्यकर्ता के द्वारा प्रेसवार्ता के द्वौरान मूलवासी बचाव मंच एवं आम आदमी पार्टी के द्वारा आरोप लगाया कि पुलिस आम जनता के साथ दुर्रव्यवहार करते आ रहे है यह घटना दक्षिण बस्तर में बीजापुर एवं कोन्टा में ग्राम वासियों को पुलिस के द्वारा जबरदस्ती अगवा कर लांक्षन लगाकर नक्सली बनाने का आरोप लगाया जा रहा है ।

देखें विडियो :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button