छत्तीसगढ़
थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बड़ेतुंगाली के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के ACM शंकर, ACM राजेश एवं 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं छसबल 4था वाहिनी कैंप दरभा की संयुक्त कार्यवाही…देखें विडियो :-
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :
बीजापुर(प्रभात क्रांति), थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बड़ेतुंगाली के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के ACM शंकर, ACM राजेश एवं 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं छसबल 4था वाहिनी कैंप दरभा की संयुक्त कार्यवाही.
माओवादियों के बड़ेतुंगाली कैम्प को किया गया ध्वस्त, तुंगाली के जंगलो मे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस के बढ़ते दबाव से कैम्प छोड़कर भागे माओवादी. माओवादी कैम्प से तीर धनुष, टेंट के लिए पॉलीथिन, दवाईया, माओवादी वर्दी, पोच, पटाखे एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद.
देखें विडियो :-